अंबाला विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, 8 दमकल गाड़ियां मौके पर

हरियाणा के अंबाला में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे विशाल मेगा मार्ट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना तब मिली जब मॉल के सामने लगे शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने लगे और धुआं बाहर आने लगा। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, जिसके बाद पहले तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि, आग तेजी से फैलने के कारण आठ गाड़ियों को बुलाना पड़ा।
कपड़ों और प्लास्टिक के सामान ने बढ़ाई आग की तीव्रता
फायर अधिकारी तरसेम राणा के अनुसार, आग सबसे पहले कपड़ों में लगी, जिससे पूरे मॉल में तेजी से फैल गई। मॉल के अंदर प्लास्टिक के बैग और कपड़ों के जलने से आग काबू से बाहर हो गई। आग की वजह से मॉल के फ्रंट में लगे शीशे टूट-टूटकर गिरते रहे, जिसके चलते फायर ब्रिगेड कर्मियों और आसपास मौजूद लोगों को पीछे हटाया गया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दमकलकर्मी परमजीत का दम घुटने से हालात बिगड़ गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बैंकों को एहतियातन बंद कराया गया, शाम तक आग पर काबू की उम्मीद
आग की वजह से आसपास मौजूद तीन बैंक भी एहतियातन बंद कर दिए गए। एक बैंक का फायर अलार्म भी बज गया। फायर ब्रिगेड की टीमें तीन घंटे से अधिक समय से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अधिकारी के मुताबिक, सतही तौर पर आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन मॉल के अंदर प्लास्टिक और कपड़ों में लगी आग अब भी सुलग रही है। पूरी तरह आग बुझाने में शाम तक का समय लग सकता है।