अनिल विज ने X अकाउंट से ‘मिनिस्टर’ शब्द हटाया, राजनीतिक हलचल तेज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से नाम के आगे लिखा ‘मिनिस्टर’ शब्द हटा दिया है। अब उनके नाम के साथ केवल “अंबाला कैंट, हरियाणा” लिखा हुआ नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह बदलाव बुधवार रात करीब 11:30 बजे किया गया। पहले उनके नाम के साथ “मिनिस्टर हरियाणा, इंडिया” लिखा हुआ था। इस बदलाव के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
समानांतर भाजपा चलाने पर विज की नाराजगी
6 दिन पहले ही अनिल विज ने X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि “अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिन्हें ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है। पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है।”
इस पोस्ट के बाद से ही सियासी हलचल मच गई थी। सूत्रों के अनुसार, विज की नाराजगी हाल के दिनों में कई घटनाओं से बढ़ी है। इनमें भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष तायल की सीएम नायब सैनी से मुलाकात अहम वजह मानी जा रही है।
विवाद और कारण बताओ नोटिस
आशीष तायल ने उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ 11 सितंबर को चंडीगढ़ में सीएम से मुलाकात की थी। इसके बाद विज ने उन पर “गद्दार” का ठप्पा लगाने वाली पोस्ट शेयर की।
इस बयानबाजी को लेकर भाजपा ने विज को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था, जिसमें 3 दिन में जवाब मांगा गया था। विज ने 8 पन्नों का जवाब भेजा, लेकिन इसके बाद न तो उन्होंने और न ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से कुछ कहा।
पहले भी जताई असहमति
- स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की लिस्ट में भी विज का नाम शामिल नहीं था, हालांकि बाद में संशोधन किया गया।
- सदन में विज ने सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया था, जिससे विपक्ष को भी हमले का मौका मिल गया।
👉 इससे साफ है कि अनिल विज और भाजपा संगठन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है, और X अकाउंट से ‘मिनिस्टर’ शब्द हटाना इसी कड़ी का ताजा संकेत माना जा रहा है।