अयोध्या-हिसार फ्लाइट रद्द, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

हिसार, 25 अगस्त:
हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को एलायंस एयर एविएशन की अयोध्या से हिसार आने वाली फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दिया गया। वहीं सोमवार को भी चंडीगढ़-हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट कैंसिल कर दी गई।
स्टेशन मैनेजर अभिषेक पांडेय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। तकनीकी खराबी का कारण इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ है।
अयोध्या में फंसे यात्री, बढ़ी दिक्कतें
एलायंस एयर की फ्लाइट हर शुक्रवार को हिसार से अयोध्या जाती है और रविवार दोपहर 12:30 बजे अयोध्या से हिसार लौटती है। इस बार अचानक फ्लाइट रद्द होने से अयोध्या में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इससे पहले भी दिल्ली से हिसार आने वाली फ्लाइट अचानक रद्द हो चुकी है, जिसके कारण यात्रियों को निजी वाहनों से सफर करना पड़ा था।
अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने संभाली व्यवस्था
अग्रसेन भवन ट्रस्ट की ओर से 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए मुफ्त अयोध्या हवाई सेवा की विशेष सुविधा दी गई है। इस सेवा में हवाई यात्रा के साथ अयोध्या में ठहरने, खाने-पीने और मंदिर दर्शन की भी पूरी व्यवस्था होती है।
अग्रसेन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि 22 अगस्त को ट्रस्ट की ओर से भेजे गए 10 बुजुर्गों की वापसी के लिए एलायंस एयर की फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिली। जैसे ही उन्हें पता चला, अयोध्या में निजी वाहन की व्यवस्था कर दी गई। इसके साथ ही सभी बुजुर्गों के लिए रुकने, खाने-पीने और अन्य सुविधाओं की भी पूरी तैयारी की गई। सभी बुजुर्ग निजी वाहन से सोमवार को हिसार लौटेंगे।