बठिंडा में ITBP जवान शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शव; परिवार में कोहराम!
हिसार जिले के धीरणवास गांव निवासी ITBP जवान प्रदीप कालीरावण का बठिंडा में ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट फेल होने से निधन हो गया। गुरुवार शाम सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जवान की शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। आज दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर पोस्टमॉर्टम के बाद NDRF की टीम द्वारा गांव पहुंचाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रदीप वर्ष 2012 में ITBP की NDRF की 7वीं बटालियन में भर्ती हुए थे और करीब 13 वर्षों की सेवा के दौरान कई राहत व बचाव अभियानों में शामिल रहे। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है, और परिवार में 8 वर्षीय बेटा कुनाल व तीन विवाहित बहनें हैं। प्रदीप की शादी खेदड़ गांव में हुई थी और वे एक महीने पहले ही घर से मिलकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। फौज उनके परिवार की परंपरा रही है—दादा और दो चाचा भी सेना में रह चुके हैं। प्रदीप के मिलनसार स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के कारण गांव में उनकी विशेष पहचान थी। उनकी अचानक मृत्यु ने पूरे गांव को गहरे शोक और अविश्वास में डाल दिया है।