CM सैनी ने घोषणा की: लाड़ो लक्ष्मी की मासिक किस्तें अब बंद!
लाड़ो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव: CM सैनी का हिसार में ऐलान
हरियाणा के हिसार में आयोजित दादा बाढ़ देव जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए देने की बजाय यह राशि साल में दो बार बड़ी किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी, ताकि महिलाएं रकम का बेहतर उपयोग कर सकें और रोजगार या किसी बड़े काम की शुरुआत कर पाएं।
लाड़ो लक्ष्मी योजना की शुरुआत भाजपा के 2024 के संकल्प पत्र से हुई थी और मार्च 2025 में बजट में औपचारिक घोषणा की गई। सितंबर 2025 में योजना लॉन्च हुई और पहली किस्त 1 नवंबर हरियाणा दिवस पर जारी की गई। इस दौरान 5.22 लाख महिलाओं के खातों में 109 करोड़ रुपए DBT के जरिए भेजे गए। हालांकि सरकार ने शुरू में अनुमान लगाया था कि यह संख्या 19 लाख महिलाओं तक पहुंचेगी, लेकिन आय सीमा और आधार आधारित डेटा के कारण पात्रता कम हुई।
सूत्रों के अनुसार, बिहार में महिलाओं को एकमुश्त 10-10 हजार देने से मिले चुनावी लाभ के बाद हरियाणा सरकार भी साल में दो बार 12,600-12,600 रुपए देने की तैयारी कर रही है, ताकि बड़ा मैसेज जनता तक जा सके।
कार्यक्रम में CM सैनी ने कई अन्य घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दादा बाढ़ देव के सिद्धांतों पर काम कर रही है और खाप पंचायतों से नशा विरोधी अभियान में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को हरियाणा आएंगे और दो बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
अपने संबोधन में CM सैनी ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान का उल्लेख करते हुए औरंगजेब के अत्याचारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प पत्र के 217 वादों में से अभी तक 50 वादे पूरे कर दिए हैं और युवाओं को रोजगार देने का सिलसिला जारी है।
उन्होंने गांव खरक पूनिया के लिए सामुदायिक केंद्र, पुस्तकालय और स्कूल को मॉडल संस्कृत स्कूल के रूप में अपग्रेड करने की घोषणा भी की।
इस मौके पर BJP प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा में अब सिर्फ एक जाति का नहीं, बल्कि “पूरी कौम का मुख्यमंत्री” है। उन्होंने कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए सुरेंद्र पूनिया को बधाई दी।