ढाई साल, दो कमरे और 114 सपने,हांसी का स्कूल अब भी इंतज़ार में
हिसार के हांसी स्थित मोची मोहल्ला सरकारी प्राइमरी स्कूल की इमारत 12 सितंबर 2022 को ढह गई थी। ढाई साल से ज़्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी इसका पुनर्निर्माण शुरू नहीं हुआ।
इस वक्त 114 बच्चे एक निजी संस्था के सिर्फ दो कमरों में पढ़ने को मजबूर हैं, जहाँ नर्सरी से पांचवीं तक की सभी कक्षाएँ, लाइब्रेरी, मिड-डे मील और कार्यालय सब कुछ इन्हीं कमरों में चल रहा है।
चार शिक्षक सीमित जगह में किसी तरह पढ़ा रहे हैं। स्कूल इंचार्ज ने कई बार अधिकारियों और विधायक विनोद भयाना को समस्या बताई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। अप्रैल 2025 में संस्था ने बच्चों को बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन किया।
हालाँकि विभाग ने अस्थायी मंजूरी 30 सितंबर 2025 तक दी थी, जो अब खत्म हो चुकी है। विधायक का कहना था कि निर्माण की मंजूरी मिल गई है, पर जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं हुआ।
विडंबना यह है कि सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की बात करती है, लेकिन यहाँ ज्यादातर छात्राएँ तंग दो कमरों में पढ़ने को मजबूर हैं। अब सबकी नज़र इस पर है कि प्रशासन कब जागेगा और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगा।