डोभी गांव की घटना: ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने दी जान, आरोपी मनरेगा मेट गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जाएगा

हिसार में महिला की आत्महत्या: ब्लैकमेलिंग के आरोप में मनरेगा मेट गिरफ्तार
हिसार जिले के डोभी गांव में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए मनरेगा मेट सुनील को गिरफ्तार किया है। सुनील पर मृतका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप है।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दी जान
मृतका के पति रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी राजबाला मनरेगा में मजदूरी करती थी। इस दौरान मेट सुनील उसका पीछा करता था। जब यह बात सामने आई तो परिवार ने राजबाला को काम पर भेजना बंद कर दिया। इसके बावजूद सुनील ने उसे धमकी दी कि वह उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा और जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इन परिस्थितियों से तंग आकर राजबाला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आरोपी को कोर्ट में किया जाएगा पेश
बालसमंद पुलिस चौकी इंचार्ज शेषकरण ने बताया कि आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पहले भी मिली थीं शिकायतें
गांव के सरपंच आजाद सिंह ने बताया कि सुनील के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी कारण करीब तीन महीने पहले एक पंचायत सभा बुलाकर उसे मनरेगा मेट के पद से हटा दिया गया था।