एशिया कप में भारत-पाकिस्तान विवाद: भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से किया इनकार ,ICC बोली- मैच रेफरी नहीं हटाएंगे

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ न मिलाने की घटना ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक यह फैसला अचानक नहीं लिया गया था। इसमें BCCI और भारत सरकार दोनों की सहमति शामिल थी। टीम इंडिया ने पहले ही तय कर लिया था कि वह मैच तो खेलेगी लेकिन दोस्ताना माहौल का प्रदर्शन नहीं करेगी।
PCB की शिकायत, ICC ने ठुकराई मांग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले की शिकायत ICC से करते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की। हालांकि, ICC ने यह मांग खारिज कर दी। PCB का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने भारतीय टीम के दबाव में टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था।
PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पायक्रॉफ्ट पर कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने और क्रिकेट की स्पिरिट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर ICC इस पर कार्रवाई नहीं करता तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने का विचार कर सकता है।

टीम इंडिया का रुख और खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि “कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं।” उन्होंने बताया कि यह फैसला पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट, BCCI और भारत सरकार की सहमति से लिया गया था। टीम इंडिया ने यह जीत कश्मीर के पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सैन्य बल को समर्पित की।
इस बीच, पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने कहा कि “क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहिए।”