हांसी बस स्टैंड पर हंगामा: बस पास विवाद में परिचालक घायल

हिसार जिले के हांसी बस स्टैंड पर बुधवार को रोडवेज पास को लेकर बड़ा विवाद हो गया। रोहतक-हांसी रूट पर चल रही परमिटधारी प्राइवेट बस में एक छात्रा ने रोडवेज पास दिखाया, लेकिन परिचालक राहुल ने इसे मानने से इंकार कर दिया। इसी दौरान छात्रा ने फोन कर 8–10 युवकों को बुला लिया, जिन्होंने राहुल पर ईंट से हमला कर दिया।
सिर पर हमला, अस्पताल में भर्ती
हमले में परिचालक राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सिविल अस्पताल हांसी में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर पर तीन से चार टांके आए। पुलिस ने छात्रा और अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
विवाद का स्थायी समाधान मांगा
यात्रियों का कहना है कि प्राइवेट बसों में रोडवेज पास को लेकर बार-बार विवाद सामने आते हैं। प्रशासन को इस पर स्थायी और स्पष्ट समाधान निकालना चाहिए, ताकि छात्रों और बस ऑपरेटरों के बीच टकराव बंद हो और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके