हांसी के पास स्थित गांव घिराय में ट्रैक्टर हादसे ने छीना सहारा, किसान की जान गई मौके पर
हिसार के हांसी के पास स्थित गांव घिराय में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। खेत से लौट रहे 45 वर्षीय किसान जयपाल का ट्रैक्टर अचानक बेकाबू होकर पलट गया, जिससे वह उसके नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, जयपाल सुबह खेत का काम निपटाकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह ट्रैक्टर को खेत से बाहर निकाल रहा था, अचानक संतुलन बिगड़ने से रोटावेटर लगे होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि जयपाल खुद को बचा नहीं सका।
जयपाल के चचेरे भाई बजरंग ने बताया कि वह मेहनती और शांत स्वभाव का व्यक्ति था। सुबह करीब 9 बजे हुए हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से जयपाल की मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और जेसीबी से ट्रैक्टर हटाकर उसे बाहर निकाला। उसे हांसी के सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही भाटला चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची।
3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक किसान जयपाल अपने पीछे तीन बच्चों सहित परिवार को बेसहारा छोड़ गया है। गांव में शोक का माहौल है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है।