हांसी में 8.53 लाख की ठगी:व्हाट्सएप पर लिंक भेजा, टास्क पूरा करने के लिए बोला, गुजरात निवासी है आरोपी

हिसार के हांसी में पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टास्क पूरा करने के नाम पर 8,53,000 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर क्राइम हांसी के एएसआई प्रेम ने बताया कि आरोपी हाजी (निवासी गिर सोमनाथ, गुजरात) ने हांसी के सेक्टर 06 के निवासी संदीप को व्हाट्सएप पर लिंक भेजा और टास्क पूरा करने के नाम पर उससे 8,53,000 रुपए ठग लिए।
पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद मामले की जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस गिरफ्तारी से साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और तेजी से कार्रवाई करने की क्षमता उजागर हुई है।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। जिसमें आमजन को किसी भी तरह के भ्रामक विज्ञापनों से बचने की सलाह दी जाती है, साथ ही अनजान नंबर से आए हुए लिंक या ओटीपी को ना ओपन करने की जानकारी दी जाती है। ऐसा करने से ऑनलाइन फ्रॉड होने से बचा जा सकता है।
साइबर क्राइम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को जानकारी दें, ताकि ठगी और अन्य साइबर अपराधों से बचा जा सके।