हांसी में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति की पुनःस्थापना, किले की खुदाई में मिली थी मूर्ति!
हिसार जिले के हांसी उपमंडल के चोपटा के निकट स्थित ऐतिहासिक श्री विष्णु भगवान मंदिर में बुधवार को भव्य समारोह के साथ भगवान विष्णु की मूर्ति की स्थापना की गई।
करीब 94 साल पुराने इस मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रवीण बंसल ने बताया कि नवनिर्माण में लगभग 15 महीने का समय लगा।
मंदिर निर्माण में वही विशेष पत्थर लगाए गए हैं जो अयोध्या के श्री राम मंदिर में उपयोग हुए हैं।
मंदिर को पारंपरिक नक्काशी और स्थापत्य कला से भव्य रूप दिया गया है।
यह मूर्ति हांसी किले की खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी।
तत्कालीन नेता मदन मोहन मालवीय इसे बनारस ले जाना चाहते थे,
परंतु स्थानीय श्रद्धालुओं की इच्छा पर इसे यहीं स्थापित किया गया।
अब उसी मूर्ति को नवनिर्मित प्रांगण में पुनः प्रतिष्ठित किया गया है।
कार्यक्रम में कोलकाता हाईकोर्ट के जज दिनेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने मंदिर की स्थापत्य कला की सराहना की और इसे आस्था का प्रतीक बताया।
यह भूमि न्यायमूर्ति दिनेश शर्मा के परिवार द्वारा मंदिर ट्रस्ट को दान की गई थी।
मंदिर निर्माण में उनके परिवार ने आर्थिक व सामाजिक सहयोग भी दिया।
समारोह में हवन, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।
श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर अब पहले से भी अधिक आकर्षक और भव्य स्वरूप में नजर आ रहा है।