हिसार–अग्रोहा फ्लाईओवर पर ओवरटेकिंग के दौरान कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई!
हिसार के अग्रोहा फ्लाइओवर पर कार पलटने से बड़ा हादसा हो गया। भिवानी के पपोसा निवासी 48 वर्षीय अनूप कुमार अपनी कार से ससुराल कुलेरी जा रहे थे। अग्रोहा फ्लाइओवर पर एक ट्रक को ओवरटेक करते समय कार का संतुलन बिगड़ा और वाहन पलटते हुए फ्लाइओवर से नीचे जा गिरा।