हिसार जिले के बरवाला में शिक्षिका मनीषा की हत्या के खिलाफ सैकड़ों छात्रों ने रोष मार्च निकाला। छात्रों ने 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी व कठोर सजा की मांग करते हुए पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी।

बरवाला में टीचर मनीषा की हत्या का विरोध: छात्रों का आक्रोश फूटा, 72 घंटे में गिरफ्तारी की चेतावनी
सैकड़ों छात्रों ने निकाला रोष मार्च, प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे
हिसार जिले के बरवाला में निजी स्कूल की शिक्षिका मनीषा की बेरहमी से हत्या के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बरवाला शहर और आसपास के कई स्कूल-कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोष मार्च निकाला।
इस दौरान छात्रों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व कठोर सजा की मांग की।
छात्राओं ने जताई असुरक्षा की भावना
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि मनीषा की नृशंस हत्या ने पूरे प्रदेश में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक शिक्षिका सुरक्षित नहीं है तो छात्राओं और आम महिलाओं की सुरक्षा की कल्पना करना भी मुश्किल है। छात्रों ने सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में नाकामी का आरोप लगाया।
पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने 72 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, तो पूरे प्रदेश में चक्का जाम और स्कूल-कॉलेज बंद कर आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिल जाता और हत्यारों को फांसी जैसी सजा नहीं दी जाती।