हिसार जिले के गाँव हिन्दवान में जलभराव ,100 परिवारों का पलायन !रामपाल ट्रस्ट ने भेजी पाइन और मोटरें

हिसार जिले में लंबे समय से जलभराव से परेशान क्षेत्रवासी प्रशासन और नेताओं के बाद अब जनसंगठनों से जल निकासी की मांग करने लगे हैं। हिन्दवान गांव की पंचायत ने जल निकासी के लिए रामपाल की ट्रस्ट से पाइप और मोटर मांगी थी। ट्रस्ट ने ग्राम पंचायत की डिमांड पर उनको सामान दे दिया है।
हिन्दवान के सरपंच भूप सिंह ने बताया कि गांव में करीब डेढ़ माह से जलभराव है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा, "हर तरफ से आमजन परेशान है। पंचायत ने अपने स्तर पर जलनिकास के प्रयास किए हैं। वहीं प्रशासन और नेताओं से भी जलनिकास की मांग की थी।
अब हमने पाइप के लिए संत रामपाल की ट्रस्ट से 12 हजार फीट लंबी पाइप और 3 बड़ी मोटर मांगी। ट्रस्ट को हमने पंचायत के लेटर हेड पर पत्र लिखकर मांग की। ट्रस्ट ने तुरंत ग्रामीणों के सहयोग के लिए हमें 12 हजार फीट लंबी पाइप और 20 एचपी की तीन बड़ी मोटर जलनिकासी के लिए उपलब्ध करवाई है।"
सरपंच भूप सिंह ने बताया कि जलनिकासी न होने से सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। 100 से अधिक घर पलायन कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "लोगों ने घरों और जमीनों को बेचकर हमेशा से हिंदवान को छोड़ने तक का फैसला लिया है। पिछले 20 दिन से यहां बारिश नहीं हुई, फिर भी जलनिकास नहीं हो पाया है।"