हिसार के लाइनमैन ने KBC में जीते 5 लाख रुपये, बाइक और सोने के सिक्के भी मिले इनाम में!
हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव पाबड़ा के रहने वाले एक लाइनमैन ने टीवी के मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। प्रतियोगी ने शो में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 लाख रुपये की धनराशि जीती। इसके साथ ही उन्हें एक बाइक और दो सोने के सिक्के का विशेष इनाम भी मिला।
ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले इस युवक की सफलता से गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह जीत मेहनत, आत्मविश्वास और परिवार के सहयोग का परिणाम है।
सोनू 12वीं पास हैं और वर्तमान में बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। उनका चयन लगभग पांच वर्ष पूर्व हुआ था और फिलहाल वे किरमारा और कुलेरी गांवों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सोनू सिंह ने बताया कि वे एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बचपन से ही उन्हें सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स में गहरी रुचि रही है। उन्होंने कहा, “जो कुछ भी मैं पढ़ता था, वह लंबे समय तक याद रहता था। इसी रुचि ने मुझे KBC तक पहुंचाया।”