हिसार के पड़ाव चौक पर फायरिंग यूनिवर्सिटी विवाद बदला लेने पहुंचे युवक, मची दहशत!
हिसार के पड़ाव चौक पर चली गोलियां, यूनिवर्सिटी झगड़े का बदला लेने पहुंचे युवक
हरियाणा के हिसार में देर रात पड़ाव चौक पर फायरिंग से हड़कंप मच गया।
करीब 15-20 युवक हथियारों से लैस होकर एक घर पर टूट पड़े।
हमलावरों ने पहले गालियां दीं और फिर घर पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
परिवार ने खुद को बचाने के लिए अंदर बंद कर लिया।
हमलावरों ने इसके बाद हवाई फायरिंग की और दरवाजों पर तेजधार हथियारों से हमला किया।
मोहल्ले में दहशत फैल गई, लोग अपने घरों में दुबक गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पड़ाव चौक निवासी आकाश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
आकाश ने बताया कि वह घर के बाहर था जब युवक हथियार लेकर पहुंचे।
उन्होंने घर का गेट और खिड़कियां तोड़ दीं और अंदर घुसने की कोशिश की।
एक ईंट का टुकड़ा उसके पैर में लगा और गोलियों की आवाजें गूंजती रहीं।
आकाश ने बताया कि सुबह गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में उसके भाई से झगड़ा हुआ था।
उसी रंजिश में युवकों ने रात को घर पर हमला किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
इलाके में फिलहाल तनाव और डर का माहौल बना हुआ है।