हिसार की न्यू सैनी स्वीट्‌स पर सीएम फ्लाइंग का छापा ! CM ने उद्घाटन किया था शॉप के पास लाइसेंस नहीं

हिसार की न्यू सैनी स्वीट्‌स पर सीएम फ्लाइंग का छापा ! CM ने उद्घाटन किया था  शॉप के पास लाइसेंस नहीं

हरियाणा के हिसार में CM फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार शाम शहर की सबसे बड़ी मिठाई की दुकान न्यू सैनी स्वीट्स पर छापा मारा था। जांच में सामने आया कि मिठाई की दुकान के पास लाइसेंस ही नहीं है। दुकान मालिक बिना लाइसेंस ही मिठाइयां बनाकर बेच रहे थे।

6 महीने पहले, 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने हिसार दौरे के दौरान इसी न्यू सैनी स्वीट्स शॉप का उद्घाटन किया था। तब उनके साथ मंत्री रणबीर गंगवा और हांसी से भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी भी थे।

वहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने न्यू सैनी स्वीट्स का चालान कर दिया है। अब यह चालान एडीसी ऑफिस जाएगा वहां से तय होगा कि कितना जुर्माना लगाया जाए। बिना लाइसेंस मिठाइयां बनाने पर दुकानदार के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत चालान किया गया है।

सीएम फ्लाइंग ने पाया बिना लाइसेंस बन रही थी मिठाइयां
सीएम फ्लाइंग टीम ने हिसार की टीम ने जब विद्युत नगर स्थित न्यू सैनी स्वीट्स के गोदाम पर रेड की तो पाया कि दुकान मालिक मोहन सैनी मौके पर मौजूद थे। जांच में पाया गया कि दुकानदार द्वारा खाद्य विभाग से मिठाइयां बनाने का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया, और बिना लाइसेंस के ही मिठाइयां तैयार की जा रही थीं। गोदाम की जांच के दौरान टीम को कोल्ड स्टोर में लगभग 1370 किलोग्राम मावा और करीब 10 किलोग्राम पनीर मिला।

फूड सेफ्टी ऑफिसर ने 4 सैंपल भरे
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल ने मौके से मावे के तीन सैंपल और पनीर का एक सैंपल भरकर जांच के लिए लैब में भेजा है। पवन चहल ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार त्योहारी सीजन में मिलावटी मिठाइयां बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जहां-जहां मिलावटी मिठाई या नकली मावा बनाने की शिकायत मिलेगी, वहां रेड की जाएगी।

एक साल पहले इस तरह सस्ते घी के चक्कर में फंसे थे...

  • कमिश्नर का आदमी बोलकर सस्ते घी का लालच दिया : बता दें शहर में कई सैनी स्वीट्स के नाम से दुकानें हैं। करीब एक साल पहले 24 अक्टूबर 2024 को सैनी स्वीट्स संचालक के साथ 1 लाख 27 हजार का फ्रॉड हो गया था। सस्ते घी के लालच में संचालक धोखाधड़ी का शिकार हो गया था। इसको लेकर पुलिस थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि मैं कृष्ण कुमार सेक्टर 9-11 में रहता हूं। मैं सैनी स्वीट्स के नाम से दुकान चलाता हूं। 24 अक्टूबर को मेरे फोन पर कॉल आई जिसके ट्रू कॉलर पर गुप्ता नगर निगम कमिशनर ऑफिस लिखा था। उसने बताया कि वह राजेश गुप्ता कमिशनर ऑफिस से बोल रहा है।
  • करीब सवा लाख रुपए गवा दिए थे : उसने बताया कि हमने तहबाजारी के तहत कुछ देसी घी व रिफाइंड तेल के टीन जब्त किए हैं। कमिश्नर साहब ने कहा है कि सैनी साहब को बुलाकर और इनकी उचित कीमत की नगर निगम से रसीद कटवा कर उनको यह माल दे दो। इसके बाद उसने मुझे नगर निगम में आने के लिए कहा और सामान की कीमत 94500 रुपए बताई। मैंने निगम में पहुंचकर पेमेंट दे दी। उसी नंबर से मेरे पास कॉल आई कि सैनी साहब 5 टीन देसी घी के और मिल गए हैं उनके 32500 रुपए गूगल पे कर दीजिए। मैंने पैसे भेज दिए। कुछ समय इंतजार करने के बाद जब मैंने नगर निगम की बिल ब्रांच में पता किया तो मुझे पता चला कि वहां इस नाम और मोबाइल नम्बर का कोई व्यक्ति नहीं है। मुझे बातों मे फंसाकर मेरे 127000 रुपए हड़प लिए हैं।

Read more

हिसार जिले के सभी स्कूलों में मोबाइल बैन, DEO ने सभी BEO को आदेश जारी

हिसार जिले के सभी स्कूलों में मोबाइल बैन, DEO ने सभी BEO को आदेश जारी

हरियाणा के हिसार में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय ने शिक्षकों द्वारा स्कूल समय के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर सख्त रुख अपना

हिसार में गैंगस्टर दलजीत सिहाग का परेड-स्टाइल मार्च: हांसी पुलिस झज्जर से लाई, 61 मुकदमों में वांछित अपराधी को बेड़ियों में घुमाया!

हिसार में गैंगस्टर दलजीत सिहाग का परेड-स्टाइल मार्च: हांसी पुलिस झज्जर से लाई, 61 मुकदमों में वांछित अपराधी को बेड़ियों में घुमाया!

हरियाणा के हिसार जिले में आने वाले हांसी पुलिस जिले में इन दिनों अपराधियों और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती के

हरियाणा में दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद: इन इलाकों में होगी किल्लत, कारण भी जानें!

हरियाणा में दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद: इन इलाकों में होगी किल्लत, कारण भी जानें!

हांसी में पानी का संकट गहराया: सप्ताह में दो दिन बंद रहेगी सप्लाई, आधे शहर पर असर हरियाणा के हांसी शहर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पानी की

हिसार की स्टार बॉक्सर स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज!

हिसार की स्टार बॉक्सर स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज!

हरियाणा के हिसार जिले की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा (75 किग्रा) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है