हिसार में 25 करोड़ रुपए लोन के नाम पर ₹1.50 करोड़ हड़पे

हिसार जिले के नारनौंद में एक कारोबारी को लोन का झांसा देकर उसके साथ करोड़ों की ठगी हुई है। कारोबारी का कहना है कि एक व्यक्ति ने उसे निजी वित्त कंपनी से 25 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 1.35 करोड़ रुपए से अधिक हड़प लिए और अब जान से मारने की धमकियां दे रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीआईए स्टाफ हांसी को सौंप दी है।
गांव खेड़ी जालब निवासी कारोबारी सुखदर्शन जैन ने बताया कि वह खेड़ी चौपटा में जींद-बरवाला रोड पर वर्धमान मैरिज पैलेस का मालिक है। उसने अपने मित्र संजय राणा से बैंक लोन दिलाने के लिए सहायता मांगी। इसके बाद 25 अप्रैल को संजय राणा चंडीगढ़ से 4 लोगों की टीम लेकर वर्धमान मैरिज पैलेस पहुंचा। तीन लोगों ने लोन असंभव बताया, लेकिन चौथे व्यक्ति उपकार सिंह संधू निवासी पटियाला ने उसे निजी वित्त कंपनी से 25 करोड़ रुपए 6 प्रतिशत ब्याज पर 4 वर्ष के लिए दिलाने का भरोसा दिलाया।
लोन प्रक्रिया के नाम पर करोड़ों का जाल
उपकार सिंह ने लोन की प्रक्रिया शुरू करवाने के नाम पर एक लाख रुपए नकद लिए। बाद में उसने मुंबई बुलाकर ताज होटल में ठहराया, जहां पूरा खर्च सुखदर्शन ने खुद उठाया। मुंबई में उपकार सिंह ने उसे अनिल और चंदन नाम के लोगों से मिलवाया और बताया कि ये लोन प्रक्रिया में सहायता करेंगे। इन लोगों ने कहा कि लोन बिना संपत्ति एग्रीमेंट के हो रहा है, इसलिए स्टाम्प पेपर और प्रक्रिया शुल्क के लिए 1.50 करोड़ रुपए की जरूरत होगी।
सुखदर्शन ने अपनी 57 कनाल जमीन गिरवी रखकर रुपयों का इंतजाम किया और उपकार सिंह के कहने पर विभिन्न बैंकों में कुल ₹1 करोड़ 35 लाख 38 हजार रुपए जमा करवाए। इसके अलावा 21 मई को 10 लाख और 27 मई को 3 लाख रुपए नकद भी दिए गए। इस प्रकार उसके साथ कुल एक करोड़ 48 लाख 38 हजार रुपए की ठगी हुई है।
लोन नहीं मिला, उल्टा मिली धमकी
काफी समय बीतने के बाद भी जब लोन नहीं मिला, तो सुखदर्शन ने उपकार सिंह से संपर्क किया। इस पर उपकार सिंह ने साफ कहा कि उसने पैसे ठगी से ऐंठे हैं और यदि शिकायत की तो गैंगस्टरों से जान से मरवा देगा।
सुखदर्शन जैन ने कहा कि वह अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। ठग गिरोह के लोग लगातार धमकियां दे रहे हैं। उसने प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ठगी गई राशि लौटाने और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सुखदर्शन ने हांसी एसपी कार्यालय में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। शिकायत पर जांच के बाद नारनौंद थाना में सुखदर्शन की शिकायत पर संजय राणा, उपकार सिंह संधू, अनिल और चंदन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 316(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच अपराध अनुसंधान शाखा हांसी को सौंपी गई है।