हिसार में 37 लाख की ज्वेलरी चोरी का खुलासा! नौकरानियाँ निकली चोरनी, पुलिस ने बरामद किए गहने

हिसार पुलिस ने एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए लगभग 37 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह चोरी पीएलए हिसार निवासी श्रवण कुमार के घर से हुई थी, जहां नौकरानियों ने 55 लाख रुपए के आभूषण और 32 हजार रुपए नकद चुराए थे।
श्रवण कुमार ने 1 सितंबर 2024 को पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर काम करने वाली नौकरानी पायल और आरती ने मिलकर अलमारी से सोने-हीरे के आभूषण और नकद राशि चुराई थी। इस संबंध में थाना सिविल लाइन हिसार में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की जांच एबीवीटी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मवीर के नेतृत्व में शुरू की गई। तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रवि शाह को गिरफ्तार किया। आरोपी को 23 सितंबर को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से दिल्ली और कोलकाता से 17 तोला सोने के आभूषण, 330 ग्राम चांदी और हीरे के जेवरात बरामद किए। बरामद किए गए आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 37 लाख रुपए है। टीम प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही दो महिला आरोपियों सहित कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी रवि शाह को कोर्ट में पेश किया जाएगा।