हिसार में एयरफोर्स अधिकारी से 2.82 लाख की ठगी: टेलीग्राम पर रेस्टोरेंट रिव्यू टास्क के बहाने लगाया चूना

हिसार में एयरफोर्स अधिकारी से 2.82 लाख की ठगी: टेलीग्राम पर रेस्टोरेंट रिव्यू टास्क के बहाने लगाया चूना

हिसार के अग्रोहा निवासी और भारतीय वायुसेना में कार्यरत अधिकारी प्रदीप नैन ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनके खाते से 2.82 लाख रुपए उड़ा लिए। प्रदीप नैन ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में प्रदीप नैन ने बताया कि वे फिलहाल दो महीने के अर्जित अवकाश पर हैं और टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसी दौरान उन्हें रश्मिका शर्मा नामक एक आईडी से संदेश मिला, जिसमें रेस्टोरेंट रिव्यू करने के टास्क पूरे करने पर प्रति टास्क 50 रुपए देने का वादा किया गया था। लालच में आकर उन्होंने हामी भर दी और ठगों ने उनकी आईडी जनरेट कर दी।

शुरुआत में प्रदीप को रेस्टोरेंट रिव्यू के 5 टास्क मिले, जिन्हें उन्होंने पूरा कर दिया। इसके बाद रश्मिका शर्मा ने बताया कि अगर वे 1,000 रुपए का टास्क करेंगे, तो उन्हें 1,300 रुपए का लाभ मिलेगा। ठगों के कहने पर उन्होंने महेश थापा नामक एक अन्य टेलीग्राम आईडी से चैट की और टास्क पूरा किया। कुछ ही समय में उन्हें 1,450 रुपए लाभ सहित प्राप्त हुए, जिससे उनका विश्वास और बढ़ गया।

इसके बाद ठगों ने उन्हें बार-बार टास्क दिए और अलग-अलग रकम निवेश करवाते रहे। प्रदीप ने कुल 12 बार अलग-अलग यूपीआई आईडी पर पैसे भेजे — कभी 5 हजार, कभी 15 हजार, तो कभी 50 हजार रुपए। इस तरह उन्होंने कुल 2,82,282 रुपए टास्क के नाम पर ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए।

जब उन्होंने पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की, तो रकम ट्रांसफर नहीं हुई। उनकी टेलीग्राम आईडी पर लाभ सहित 3,33,782 रुपए दिखाए जा रहे थे, लेकिन वह राशि उनके खाते में नहीं आई। जब उन्होंने इस बारे में महेश थापा से बात की, तो उसने टेलीग्राम सर्विस क्लाइंट से संपर्क करने को कहा। सर्विस क्लाइंट ने उन्हें भरोसा दिलाया कि एक-दो दिन में पैसे खाते में आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

काफी इंतजार के बाद जब पैसा नहीं आया, तो प्रदीप को शक हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद उन्होंने हिसार साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस संबंध में बीएनएस की धारा 318(4) और 61 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more

हिसार जिले के सभी स्कूलों में मोबाइल बैन, DEO ने सभी BEO को आदेश जारी

हिसार जिले के सभी स्कूलों में मोबाइल बैन, DEO ने सभी BEO को आदेश जारी

हरियाणा के हिसार में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय ने शिक्षकों द्वारा स्कूल समय के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर सख्त रुख अपना

हिसार में गैंगस्टर दलजीत सिहाग का परेड-स्टाइल मार्च: हांसी पुलिस झज्जर से लाई, 61 मुकदमों में वांछित अपराधी को बेड़ियों में घुमाया!

हिसार में गैंगस्टर दलजीत सिहाग का परेड-स्टाइल मार्च: हांसी पुलिस झज्जर से लाई, 61 मुकदमों में वांछित अपराधी को बेड़ियों में घुमाया!

हरियाणा के हिसार जिले में आने वाले हांसी पुलिस जिले में इन दिनों अपराधियों और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती के

हरियाणा में दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद: इन इलाकों में होगी किल्लत, कारण भी जानें!

हरियाणा में दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद: इन इलाकों में होगी किल्लत, कारण भी जानें!

हांसी में पानी का संकट गहराया: सप्ताह में दो दिन बंद रहेगी सप्लाई, आधे शहर पर असर हरियाणा के हांसी शहर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पानी की

हिसार की स्टार बॉक्सर स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज!

हिसार की स्टार बॉक्सर स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज!

हरियाणा के हिसार जिले की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा (75 किग्रा) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है