हिसार में गैंगस्टर दलजीत सिहाग का परेड-स्टाइल मार्च: हांसी पुलिस झज्जर से लाई, 61 मुकदमों में वांछित अपराधी को बेड़ियों में घुमाया!
हरियाणा के हिसार जिले में आने वाले हांसी पुलिस जिले में इन दिनों अपराधियों और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती के साथ अभियान चला रहा है। डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर हांसी पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ विशेष एक्शन प्लान बनाया है। इसी कड़ी में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सिसाय निवासी दलजीत सिहाग उर्फ दलजीत पंघाल को झज्जर जेल से एक दिन के प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड में लिया।
रिमांड पर लेने के बाद हांसी पुलिस ने गैंगस्टर दलजीत को बेड़ियां डालकर हांसी के मुख्य बाजारों में पैदल मार्च करवाया। कई किलोमीटर लंबी इस परेड के दौरान उसके चारों ओर हथियारबंद पुलिसकर्मियों का कड़ा सुरक्षा घेरा रहा। शहर में इसे लेकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और चर्चाओं का माहौल बन गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कदम आम जनता को यह दिखाने के लिए उठाया गया है कि कानून से बड़ा कोई नहीं और अपराधी चाहे कितना भी कुख्यात क्यों न हो, उसका अंत जेल की सलाखों के पीछे ही होता है। हांसी एसपी अमित यशवर्धन के अनुसार, ऐसे अभियानों का मकसद समाज में भयमुक्त वातावरण बनाना और युवाओं को अपराध से दूर रखना है।
दलजीत सिहाग पर फिरौती, रंगदारी, लूटपाट, हत्या प्रयास, जानलेवा हमले जैसे कई संगीन आरोप हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसके खिलाफ कुल 61 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें कुछ मामलों में पुलिस अभी भी अदालती प्रक्रिया पूरी करवा रही है। हांसी पुलिस का कहना है कि अब उसके खिलाफ ठोस साक्ष्यों के साथ अदालत में कड़ी सजा सुनिश्चित की जाएगी।
पैदल मार्च में सीआईए इंचार्ज प्रदीप, सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह सहित पुलिस की विशेष टीमें शामिल रहीं। पुलिस की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि क्षेत्र में संचालित अन्य गैंगों और उनके नेटवर्क पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
दलजीत सिहाग का मामला केवल आपराधिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहा। हाल ही में हरियाणा दिवस पर जेल में रहते हुए उसने सफेद कपड़ों में फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह हाथ जोड़कर बधाई संदेश देता दिख रहा था। इस पोस्ट पर DGP ओपी सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई थी और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
हांसी पुलिस ने जांच करते हुए गैंगस्टर का सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाले जींद के भिड़ताना निवासी रोहताश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने अन्य गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच भी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जेल में रहते हुए सोशल मीडिया का संचालन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि दलजीत सिहाग का सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवा दिया गया है। इसके साथ ही उसकी पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट की भी समीक्षा की जा रही है और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में उसे भी बंद करवाया जाएगा। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर सक्रिय गैंगस्टरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर डिजिटल सफाई अभियान चलाया जाएगा।
हांसी पुलिस का यह ऑपरेशन अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि कानून के खिलाफ जाने वालों के लिए अब हाशिये पर रहने का कोई विकल्प नहीं है। जिले में आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।