हिसार में इंटरनेशनल रेसलर ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पूजा ढांडा की शादी, आज मेहंदी!

हिसार में इंटरनेशनल रेसलर ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पूजा ढांडा की शादी, आज मेहंदी!

हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा आज बनेंगी दुल्हन, बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से होंगी शादी

हरियाणा की स्टार रेसलर और अर्जुन अवॉर्डी पूजा ढांडा आज (13 नवंबर) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हिसार के तोशाम रोड स्थित ताज पैलेस में उनकी शादी बिजनेसमैन अभिषेक बूरा के साथ होगी। दोनों की सगाई 7 अगस्त को हुई थी और यह रिश्ता पूजा के पिता अजमेर ढांडा ने तय किया था। शादी से पहले बुधवार को मेहंदी और संगीत का आयोजन हुआ, जिसमें पूजा ने खुद डांस कर महफिल लूट ली। उन्होंने हाथों पर मेहंदी से “अभिषेक की दुल्हनिया” लिखवाया।

पूजा ढांडा का जन्म हिसार जिले के गांव बुडाना में हुआ था। पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से रिटायर्ड ड्राइवर हैं, जबकि मां कमलेश गृहिणी हैं। पूजा ने अपने खेल करियर की शुरुआत जूडो से की थी और नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर कई मेडल जीते। साल 2009 में रेसलर कृपा शंकर बिश्नोई से मुलाकात के बाद उन्होंने कुश्ती अपनाई।

2010 के यूथ ओलिंपिक गेम्स में पूजा ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने 2013 और 2017 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, और 2014 की एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

पूजा ने दो बार ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हेलन मारोलिस को हराकर इतिहास रचा था। 2018 की प्रो रेसलिंग लीग में उन्होंने पंजाब रॉयल्स की ओर से खेलते हुए हेलन को लगातार दो बार हराया, जिसके बाद हेलन ने कहा था – “मैं तुम्हारी फैन बन गई हूं।”

पूजा को आमिर खान की फिल्म “दंगल” में बबीता फोगाट का किरदार ऑफर हुआ था, लेकिन इंजरी के चलते उन्होंने यह मौका ठुकरा दिया। दिलचस्प बात यह है कि पूजा ने बबीता को हराकर ही अपनी पहली नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।

2016 में गंभीर चोट के कारण वह रियो ओलिंपिक से बाहर रहीं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। 2017 में शानदार वापसी करते हुए नेशनल चैंपियन बनीं और 2019 में भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया।

फिलहाल पूजा हिसार के सुंदर नगर में रहती हैं और महावीर स्टेडियम में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग देती हैं। शादी के बाद भी वह खेल से जुड़ी रहेंगी और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के अपने मिशन को जारी रखेंगी।

👉 आज का दिन पूजा ढांडा के जीवन का सबसे खास दिन है — जब एक इंटरनेशनल रेसलर अपनी नई पारी की शुरुआत कर रही हैं।

Read more

हिसार जिले के सभी स्कूलों में मोबाइल बैन, DEO ने सभी BEO को आदेश जारी

हिसार जिले के सभी स्कूलों में मोबाइल बैन, DEO ने सभी BEO को आदेश जारी

हरियाणा के हिसार में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय ने शिक्षकों द्वारा स्कूल समय के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर सख्त रुख अपना

हिसार में गैंगस्टर दलजीत सिहाग का परेड-स्टाइल मार्च: हांसी पुलिस झज्जर से लाई, 61 मुकदमों में वांछित अपराधी को बेड़ियों में घुमाया!

हिसार में गैंगस्टर दलजीत सिहाग का परेड-स्टाइल मार्च: हांसी पुलिस झज्जर से लाई, 61 मुकदमों में वांछित अपराधी को बेड़ियों में घुमाया!

हरियाणा के हिसार जिले में आने वाले हांसी पुलिस जिले में इन दिनों अपराधियों और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती के

हरियाणा में दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद: इन इलाकों में होगी किल्लत, कारण भी जानें!

हरियाणा में दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद: इन इलाकों में होगी किल्लत, कारण भी जानें!

हांसी में पानी का संकट गहराया: सप्ताह में दो दिन बंद रहेगी सप्लाई, आधे शहर पर असर हरियाणा के हांसी शहर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पानी की

हिसार की स्टार बॉक्सर स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज!

हिसार की स्टार बॉक्सर स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज!

हरियाणा के हिसार जिले की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा (75 किग्रा) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है