हिसार में किसानों का प्रदर्शन आज, बालसमंद मंडी में जुटेंगे किसान
हिसार में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी आज 28 अक्टूबर को बालसमंद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से खराब हुई फसलों के मुआवजे तथा किसानों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर होगा।
फसलों की गिरदावरी और मुआवजे की मांग
किसानों का कहना है कि क्षेत्र में हुई बारिश और बाढ़ से मूंग, ग्वार, कपास और बाजरा जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा जारी करने की मांग की है। किसानों का यह भी कहना है कि कई गांवों में अब तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे पिछली फसलें नष्ट हो गईं और नई फसलों की बुवाई भी प्रभावित हुई है।
सरकार के आश्वासन पर सवाल
कमेटी प्रधान संदीप देवास ने बताया कि किसान पहले भी दो बार बालसमंद तहसील में ज्ञापन सौंप चुके हैं। मुख्यमंत्री ने दीपावली तक मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक किसानों के खातों में एक भी रुपया नहीं पहुंचा है। इससे किसानों में नाराजगी बढ़ गई है।
मकानों के नुकसान की भी भरपाई की मांग
किसानों ने यह भी मांग की है कि लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाए। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने अब तक न तो फसलों का मुआवजा दिया है और न ही मकानों के नुकसान की भरपाई की है।