हिसार में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का बड़ा सर्च अभियान, खाली हाथ लौटी टीमें

हिसार जिले में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए थाना बास पुलिस ने सोमवार को एक बड़ा सर्च अभियान चलाया। थाना क्षेत्र के गांव उगालन और पुट्ठी में पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं और डॉग स्क्वॉड की मदद से घर-घर तलाशी ली गई। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली और अभियान के बाद सभी टीमें खाली हाथ लौट आईं।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के निर्देश पर चलाया गया था। इसमें एनडीपीएस सेल हांसी की टीम, थाना बास पुलिस और डॉग स्क्वॉड शामिल रहे। पुलिस ने गांव के हर संदिग्ध ठिकाने पर दबिश दी और गली-मोहल्लों तक सघन तलाशी अभियान चलाया। डॉग स्क्वॉड की मदद से भी कई जगहों पर छानबीन की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं नशीला पदार्थ छुपाकर तो नहीं रखा गया है।
पुलिस को भले ही नशीले पदार्थ बरामद करने में सफलता नहीं मिली, लेकिन पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में भय पैदा करना और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
इसके साथ ही पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान ग्रामीणों से संवाद भी किया। उन्हें नशा तस्करी के खिलाफ जागरूक किया गया और अपील की गई कि यदि उन्हें कहीं भी किसी संदिग्ध गतिविधि या नशा तस्करी की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।