हिसार में शराब ठेके पर बवाल, महिलाओं ने ठेके के विरोध में धरना दिया
हिसार जिले के बालसमंद क्षेत्र में खारिया और डोभी गांवों के पास खुले नए शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने धरना शुरू कर दिया है। महिलाओं का आरोप है कि ठेके से इलाके में शराबखोरी बढ़ रही है और शराबी महिलाओं व लड़कियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होंने ठेका तुरंत बंद करने की मांग की है।
धरने में संतोष, गुड्डी, लीला, कल्पना सहित कई महिलाएं शामिल हैं। उनका कहना है कि इस जगह पर पहले कभी शराब ठेका नहीं था और अब खुलने से ढाणियों में असुरक्षा का माहौल बन गया है।
वहीं ठेकेदार राजेंद्र ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि ठेका विभाग की अनुमति से और तय नियमों के अनुसार खारिया गांव की जमीन पर खोला गया है, जो डोभी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। उन्होंने इसे साजिश बताकर कहा कि कोई गलत व्यवहार नहीं हो रहा।
गौरतलब है कि डोभी गांव में कन्या गुरुकुल होने के कारण पहले भी शराब बिक्री का विरोध होता रहा है। जुलाई में भी ग्रामीणों ने इसी कारण ठेका खुलने से रोका था।