हिसार में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, नकली डॉक्टर पकड़ा गया

हिसार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग टीम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर घोड़ा फार्म रोड स्थित श्री बालाजी क्लिनिक पर छापा मारा। इस कार्रवाई में खुलासा हुआ कि क्लिनिक पर बिना किसी मेडिकल डिग्री के युवक मरीजों का इलाज कर रहा था।
छापेमारी के दौरान क्लिनिक से सुनील बागड़ी नामक युवक पकड़ा गया। वह खुद को डॉक्टर बताकर इलाज कर रहा था। जब टीम मौके पर पहुँची, तो क्लिनिक में दो मरीज पहले से मौजूद थे और दोनों को ड्रिप लगी हुई थी।
डॉ. अजय कुमार के नाम से चल रहा था क्लिनिक
जाँच के दौरान टीम को पता चला कि क्लिनिक पर डॉ. अजय कुमार का बोर्ड लगा हुआ था। लेकिन मौके पर मौजूद सुनील बागड़ी के पास किसी प्रकार की डॉक्टरी डिग्री या प्रमाणपत्र नहीं मिला।
टीम ने क्लिनिक से कई दवाइयाँ भी बरामद कीं। इनमें 12 प्रकार की ऐसी दवाइयाँ शामिल थीं, जो केवल डॉक्टर की पर्ची पर ही दी जा सकती हैं। बिना लाइसेंस और बिना डिग्री इलाज करने के इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सभी दवाइयों को जब्त कर क्लिनिक को सील कर दिया गया।
टीम ने बनाई रिपोर्ट, शिकायत पुलिस को सौंपी गई
पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ एसआई सुरेंद्र, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अजय और डॉक्टर ज्योति भी मौजूद रहे।
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। वहीं, डॉक्टर ज्योति की तरफ से पुलिस को औपचारिक शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।