हिसार में सीएससी संचालक से एक लाख की ठगी: कार से आए दो युवकों ने ट्रांजेक्शन का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाया
हिसार जिले के गांव लुदास में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। दो युवकों ने नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी) संचालक को फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव लुदास निवासी मुरारी, जो अपना सीएससी सेंटर चलाते हैं, ने बताया कि दो युवक एक कार में उनकी दुकान पर आए थे। उन्होंने कहा कि उनके बैंक खाते में पैसे हैं, लेकिन बैंक बंद होने के कारण वे नकद नहीं निकाल पा रहे। युवकों ने यह भी कहा कि एटीएम से इतनी बड़ी रकम एक बार में नहीं निकाली जा सकती। उन्होंने मुरारी से एक लाख रुपये नकद मांगे और भरोसा दिलाया कि वे गूगल-पे या फोन-पे के जरिए तुरंत पैसे भेज देंगे।
मुरारी ने विश्वास करते हुए उन्हें नकद राशि दे दी। इसके बाद युवकों ने अपने मोबाइल पर एक ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसमें एक लाख रुपये ट्रांसफर होने का दावा किया गया था। चूंकि उस समय सेंटर पर भीड़ ज्यादा थी, मुरारी ने स्क्रीनशॉट को सही मान लिया। बाद में जब उन्होंने बैंक खाता चेक किया तो पता चला कि पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।