हिसार पुलिस की बड़ी सफलता — दाहिमा ठगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,₹2.30 लाख बरामद।
हिसार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांव दाहिमा निवासी अमित कुमार ने थाना सदर हिसार में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ ठगी की गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव चमारखेड़ा के मनीष और राहुल को गिरफ्तार किया। मामले की जांच उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में की जा रही है। ₹35,000 की धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार, ₹2.30 लाख बरामद ।