हिसार रेलवे जंक्शन पर रनिंग कर्मचारियों का हल्ला बोल, रेलवे बोर्ड पर मनमानी के आरोप
हिसार रेलवे जंक्शन पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के रनिंग कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने रेलवे बोर्ड पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए किलोमीटर भत्ते में बढ़ोतरी और आयकर में छूट लागू करने की मांग उठाई। यूनियन ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।
यूनियन की हिसार शाखा के मंत्री कृष्ण कौशिक के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने बताया कि महंगाई भत्ते में 50% बढ़ोतरी के बाद अन्य सभी भत्तों में 25% की बढ़ोतरी लागू कर दी गई है, लेकिन रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ते में अभी तक कोई संशोधन नहीं किया गया। इससे हजारों रनिंग कर्मचारी आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं।
कौशिक ने कहा कि किलोमीटर भत्ते के 70% हिस्से को आयकर से मुक्त करने का निर्णय भी अब तक लागू नहीं हुआ है, जिससे कर्मचारियों में भारी नाराज़गी है। यह आंदोलन ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की कोलकाता बैठक में लिए गए निर्णय के तहत देशभर में एकसाथ आयोजित किया गया, जिसमें हिसार प्रमुख केंद्र रहा।