हिसार - साइबर ठगी का मामला:फोन हैक कर खाते से उड़ाए ₹2.79 लाख, ‘PM किसान योजना’ के नाम पर भेजी फाइल को एप समझकर इंस्टॉल किया, हुआ शिकार!
हिसार जिले के नारनौंद के किसान राधेश्याम एक बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो गए, जहां ठगों ने उनके दो बैंक खातों से कुल 2,79,936 रुपए उड़ा लिए। पीड़ित के अनुसार, 17 अक्टूबर को उनके फेसबुक अकाउंट पर “PM KISAN YOJANA.apk” नाम की एक फाइल आई, जिसे उन्होंने सरकारी योजना का आधिकारिक ऐप समझकर इंस्टॉल कर लिया।
यही फाइल उनके फोन में घुसा हुआ मालवेयर निकली।
25 अक्टूबर को उनके भतीजे वकील संदीप और हिसार के परिचित सुरेंद्र शर्मा ने फोन कर बताया कि उनका मोबाइल हैक हो चुका है। यह सुनते ही राधेश्याम ने अपने बेटे विनय को बुलाया और तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करवाई। साथ ही PNB और HDFC बैंक के कस्टमर केयर नंबरों पर कॉल करके खाते ब्लॉक करवाने की कोशिश की।
लेकिन खाता ब्लॉक होने से पहले ही ठगों ने रकम निकाल ली।
HDFC बैंक खाते से 80,000 रुपए निकाले गए।
PNB खाते से कई ट्रांजैक्शंस में 80,000, 20,000, 24,936, 25,000 और 50,000 रुपए निकाल लिए गए। इस तरह कुल 1,99,936 रुपए सिर्फ PNB से ही उड़ चुके थे।
मामले की जांच के बाद थाना साइबर अपराध हांसी में IPC की धारा 318(4) के तहत अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जांच एएसआई सुरेंद्र को सौंप दी गई है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों की पहचान और पीड़ित के पैसों की रिकवरी के प्रयास जारी हैं।
इस वारदात ने फिर साबित कर दिया कि सरकारी योजनाओं के नाम पर भेजे गए लिंक और फाइलें कितनी खतरनाक हो सकती हैं।