हिसार - साइबर ठगी का मामला:फोन हैक कर खाते से उड़ाए ₹2.79 लाख, ‘PM किसान योजना’ के नाम पर भेजी फाइल को एप समझकर इंस्टॉल किया, हुआ शिकार!

हिसार - साइबर ठगी का मामला:फोन हैक कर खाते से उड़ाए ₹2.79 लाख, ‘PM किसान योजना’ के नाम पर भेजी फाइल को एप समझकर इंस्टॉल किया, हुआ शिकार!

हिसार जिले के नारनौंद के किसान राधेश्याम एक बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो गए, जहां ठगों ने उनके दो बैंक खातों से कुल 2,79,936 रुपए उड़ा लिए। पीड़ित के अनुसार, 17 अक्टूबर को उनके फेसबुक अकाउंट पर “PM KISAN YOJANA.apk” नाम की एक फाइल आई, जिसे उन्होंने सरकारी योजना का आधिकारिक ऐप समझकर इंस्टॉल कर लिया।
यही फाइल उनके फोन में घुसा हुआ मालवेयर निकली।

25 अक्टूबर को उनके भतीजे वकील संदीप और हिसार के परिचित सुरेंद्र शर्मा ने फोन कर बताया कि उनका मोबाइल हैक हो चुका है। यह सुनते ही राधेश्याम ने अपने बेटे विनय को बुलाया और तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करवाई। साथ ही PNB और HDFC बैंक के कस्टमर केयर नंबरों पर कॉल करके खाते ब्लॉक करवाने की कोशिश की।

लेकिन खाता ब्लॉक होने से पहले ही ठगों ने रकम निकाल ली।
HDFC बैंक खाते से 80,000 रुपए निकाले गए।
PNB खाते से कई ट्रांजैक्शंस में 80,000, 20,000, 24,936, 25,000 और 50,000 रुपए निकाल लिए गए। इस तरह कुल 1,99,936 रुपए सिर्फ PNB से ही उड़ चुके थे।

मामले की जांच के बाद थाना साइबर अपराध हांसी में IPC की धारा 318(4) के तहत अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जांच एएसआई सुरेंद्र को सौंप दी गई है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों की पहचान और पीड़ित के पैसों की रिकवरी के प्रयास जारी हैं।

इस वारदात ने फिर साबित कर दिया कि सरकारी योजनाओं के नाम पर भेजे गए लिंक और फाइलें कितनी खतरनाक हो सकती हैं।

Read more

हिसार जिले के सभी स्कूलों में मोबाइल बैन, DEO ने सभी BEO को आदेश जारी

हिसार जिले के सभी स्कूलों में मोबाइल बैन, DEO ने सभी BEO को आदेश जारी

हरियाणा के हिसार में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय ने शिक्षकों द्वारा स्कूल समय के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर सख्त रुख अपना

हिसार में गैंगस्टर दलजीत सिहाग का परेड-स्टाइल मार्च: हांसी पुलिस झज्जर से लाई, 61 मुकदमों में वांछित अपराधी को बेड़ियों में घुमाया!

हिसार में गैंगस्टर दलजीत सिहाग का परेड-स्टाइल मार्च: हांसी पुलिस झज्जर से लाई, 61 मुकदमों में वांछित अपराधी को बेड़ियों में घुमाया!

हरियाणा के हिसार जिले में आने वाले हांसी पुलिस जिले में इन दिनों अपराधियों और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती के

हरियाणा में दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद: इन इलाकों में होगी किल्लत, कारण भी जानें!

हरियाणा में दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद: इन इलाकों में होगी किल्लत, कारण भी जानें!

हांसी में पानी का संकट गहराया: सप्ताह में दो दिन बंद रहेगी सप्लाई, आधे शहर पर असर हरियाणा के हांसी शहर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पानी की

हिसार की स्टार बॉक्सर स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज!

हिसार की स्टार बॉक्सर स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज!

हरियाणा के हिसार जिले की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा (75 किग्रा) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है