हिसार से मुकाम धाम तक सीधी बस सेवा शुरू, कुलदीप बिश्नोई ने किया शुभारंभ

हिसार से मुकाम धाम तक सीधी बस सेवा शुरू, कुलदीप बिश्नोई ने दिखाई हरी झंडी
हरियाणा सरकार ने बिश्नोई समाज के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिसार से राजस्थान के मुकाम धाम तक सीधी बस सेवा शुरू की है। रविवार को हिसार डिपो से इस बस को पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई, नलवा विधायक रणधीर पनिहार और पूर्व विधायक दुड़ाराम भी मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं को मिलेगा बड़ा फायदा
यह बस हिसार से सालासर होते हुए नोखा और मुकाम धाम तक जाएगी। श्रद्धालुओं को अब सीधे गुरु जंभेश्वर भगवान के दर्शन करने में आसानी होगी। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का भी सपना था कि गरीब और दूर-दराज के लोग भी सीधे मुकाम धाम तक पहुंच सकें।
भव्य बिश्नोई को दिया श्रेय
कुलदीप बिश्नोई ने इस सेवा को शुरू करवाने का श्रेय अपने बेटे भव्य बिश्नोई को दिया। उन्होंने कहा कि भव्य की मेहनत से ही यह बस सेवा शुरू हो पाई है।

बस का रूट और किराया
रोडवेज जीएम राहुल मित्तल ने बताया कि यह बस सुबह 9:27 बजे हिसार डिपो से चलेगी और शाम 7 बजे तक नोखा पहुंचेगी। वापसी में बस अगले दिन सुबह 7 बजे नोखा से रवाना होगी और शाम 5 बजे हिसार पहुंचेगी।
- नोखा तक किराया: ₹420
- मुकाम तक किराया: ₹385

बिश्नोई वोटरों पर राजनीतिक नजर
हिसार और सिरसा लोकसभा सीट पर लगभग 1 लाख बिश्नोई वोटर हैं। इनमें हिसार में करीब 48 हजार और सिरसा में 51 हजार वोटर आते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिश्नोई समाज को साधने की रणनीति भी हो सकता है।