हिसार: ट्रक ड्राइवर के घर चोरी - परिवार शादी में गया, चोरों ने ताले तोड़े और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी ले उड़े।
हिसार जिले के नारनौंद के मोठ रांगड़ान गांव में अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। परिवार शादी समारोह से लौटा तो घर के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था।
मकान मालिक और ट्रक ड्राइवर कुलदीप सिंह ने बताया कि 28 सितंबर को वह परिवार सहित ढंढूर गांव में शादी में गए थे। 30 सितंबर की शाम करीब 5:15 बजे लौटे तो मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे।
घर की तलाशी में पता चला कि चोर सोने की चेन, झुमके, टॉप्स, तीन कोके, चांदी की पाजेब और 35 हजार रुपए नकद ले गए। कुल चोरी करीब 4.5 तोला सोना और 20 तोला चांदी की रही।
सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई कृष्ण कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।