हरियाणा CET 2025: रिवाइज्ड आंसर की को लेकर फैली अफवाह, HSSC चेयरमैन का बयान

हरियाणा CET 2025: रिवाइज्ड आंसर की को लेकर फैली अफवाह, HSSC चेयरमैन का बयान
हरियाणा में हाल ही में 26 और 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद सोशल मीडिया पर पेपर निरस्तीकरण और नॉर्मलाइजेशन को लेकर असत्यापित खबरें फैलने लगीं। अब रिवाइज्ड आंसर की को लेकर भी एक नोटिस वायरल हो रहा है।
HSSC चेयरमैन ने किया फेक नोटिस का खंडन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने रिवाइज्ड आंसर की संबंधी नोटिस को फेक बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा—"CET 2025 की रिवाइज्ड आंसर की को लेकर चल रही खबरें गलत हैं, आयोग ने अभी कोई रिवाइज्ड आंसर की जारी नहीं की है। अभ्यर्थी अफवाहों से बचें और आधिकारिक वेबसाइट पर ही जानकारी देखें।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक नोटिस
शुक्रवार को चेयरमैन हिम्मत सिंह ने ट्वीट के साथ एक फोटो भी साझा किया, जिसमें फेक नोटिस पर रेड क्रॉस मार्क लगाया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थी किसी भी अनधिकृत या असत्यापित नोटिस पर भरोसा न करें और केवल आयोग की वेबसाइट से ही सूचना प्राप्त करें।

लगातार एक्टिव हैं आयोग चेयरमैन
CET परीक्षा से पहले और दौरान हिम्मत सिंह लगातार सक्रिय रहे। 26 और 27 जुलाई को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और यहां तक कि रोहतक में अभ्यर्थी बनकर डायल 112 पर कॉल करके रियलिटी चेक भी किया। परीक्षा के बाद भी वे अभ्यर्थियों को सही और समय पर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।