हरियाणा IPS सुसाइड, राहुल गांधी बोले- सरकार तमाशा बंद करे ! मृतक के परिवार पर प्रेशर न डाले, अफसरों को अरेस्ट करे, PM एक्शन लें
हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। मंगलवार सुबह IPS के परिवार से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार तमाशा बंद कर दे।
राहुल ने कहा कि IPS के परिवार पर प्रेशर डाला जा रहा है। यह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अफसरों को अरेस्ट करे और दिवंगत IPS का अपमान न करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक्शन लेने की अपील की।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी IPS को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार की हर मांगें पूरी की जाएगी। इससे पहले हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया। उनकी जगह ओम प्रकाश सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
राहुल गांधी ने ये अहम बातें कहीं...
- CM का कमिटमेंट पूरा नहीं हो रहा: IPS के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा- ट्रेजेडी हुई है। सरकारी अफसर हैं। मुख्यमंत्री ने इन्हें पर्सनली कमिटमेंट दिया है कि वह कार्रवाई शुरू करेंगे। फ्री एंड फेयर इन्क्वायरी शुरू करेंगे। एक्शन इनीशिएट करेंगे। उन्होंने 3 दिन पहले ये कहा था। सीएम ने 3 दिन पहले ये कमिटमेंट दी थी, लेकिन वह पूरा नहीं हो रहा है।
- सालों ने सिस्टमेटिक डिस्क्रीमिनेशन हो रहा: राहुल ने कहा- IPS की 2 बेटियां हैं। उन्होंने अपने पापा को खोया है। उन पर बहुत प्रेशर और डिस्टरबेंस हो रहा है। दलित कपल है। यह बिल्कुल क्लियर है कि 10-15 दिन से नहीं, बल्कि सालों से सिस्टमेटिक डिस्क्रीमिनेशन हो रहा है।
- देश के दलितों को गलत मैसेज गया: राहुल बोले- इस अफसर को डिमोरलाइज करने के लिए, करियर और रेपुटेशन डैमेज करने के लिए दूसरे अफसर सिस्टमेटिक ढंग से दूसरे अफसर काम कर रहे थे। यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है। उन्हें मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी सक्सेसफुल हों, कितने भी इंटेलिजेंट हों, कितने भी कैपेबल हों, अगर आप दलित हों तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है। यह हमें स्वीकार नहीं है।
- CM-PM जल्द कार्रवाई करें: राहुल गांधी ने कहा- परिवार सिंपल मैसेज दे रहा है कि आप हमें रिस्पेक्ट दीजिए। बॉडी को डिसरिस्पेक्ट मत कीजिए। उनका करियर खत्म किया। मरने के बाद भी डिसरिस्पेक्ट कर रहे हैं। यह देश के हर दलित-भाई बहन का अपमान है। मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से कह रहा हूं कि आप जल्द से जल्द कार्रवाई कीजिए