हरियाणा का लाल देश के लिए हुआ शहीद, दीवाली पर घर आने का था वादा...पर नहीं लौट सका वापिस

जिला कैथल के गांव रोहेड़ा के 28 वर्षीय जवान नरेंद्र सिंह कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे उनके चाचा के बेटे सतीश को सेना के एक अधिकारी द्वारा शहादत की सूचना दी गई। आज उनका पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा, जहाँ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सेना में 7 वर्ष की सेवा, दो माह पहले ही लौटे थे घर
नरेंद्र सिंह पिछले सात वर्षों से भारतीय सेना में तैनात थे। दो साल से उनकी ड्यूटी कश्मीर क्षेत्र में चल रही थी। वे दो महीने पहले छुट्टी लेकर अपने परिवार से मिलने गांव आए थे। परिवार के अनुसार, उनकी सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती थी और वे लंबे समय से कश्मीर में तैनात थे।
परिवार में माता-पिता ही हैं, छोटा भाई अमेरिका में
नरेंद्र सिंह ने हाल ही में अपने छोटे भाई के साथ नया मकान बनाया था। उनके छोटे भाई की अमेरिका में नौकरी है और वह पिछले एक वर्ष से वहीं रह रहे हैं। परिवार में वर्तमान में केवल माता-पिता ही मौजूद हैं। शादी के लिए रिश्तों की बातचीत चल रही थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया था। परिजनों ने बताया कि शहादत की खबर मिलते ही परिवार शोक में डूब गया है।