हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की फेक फेसबुक ID तैयार, फोटो लगाकर की जा रही फर्जी गतिविधियां
हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा के नाम से सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी खुद डॉ. मिश्रा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के जरिए साझा की। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने “पल्लवी अग्रवाल” नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनकी तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल किया है।
डॉ. मिश्रा ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि यह नकली अकाउंट फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है या पैसों की मांग कर सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि ऐसे किसी भी अकाउंट से आई रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और तुरंत उस प्रोफाइल को रिपोर्ट करें। इस मामले की शिकायत उन्होंने पंचकूला साइबर पुलिस में दर्ज करवा दी है, जहां जांच शुरू कर दी गई है।
साइबर सेल अब फर्जी अकाउंट संचालित करने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटा है। प्रशासन ने भी लोगों को साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है।
कौन हैं डॉ. सुमिता मिश्रा?
डॉ. सुमिता मिश्रा 1990 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। उनका जन्म 30 जनवरी 1967 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने लोरेटो कॉन्वेंट, लखनऊ से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और अर्थशास्त्र में स्नातक तथा गणित में परास्नातक (गोल्ड मेडलिस्ट) की डिग्री ली। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से उन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी की और आगे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी व आईआईएम अहमदाबाद से उच्च शिक्षा प्राप्त की।
अपने प्रशासनिक कार्यकाल में उन्होंने हरियाणा सरकार के कृषि, महिला एवं बाल विकास और चिकित्सा शिक्षा जैसे अहम विभागों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी पहल पर ही जुलाई 2023 में हरियाणा ने देश की पहली “क्रेच नीति” लागू की थी। दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार ने उन्हें गृह सचिव के पद पर नियुक्त किया, और वे वर्तमान में इसी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं।