हरियाणा में दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद: इन इलाकों में होगी किल्लत, कारण भी जानें!
हांसी में पानी का संकट गहराया: सप्ताह में दो दिन बंद रहेगी सप्लाई, आधे शहर पर असर
हरियाणा के हांसी शहर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पानी की कमी के कारण अगले एक महीने तक सप्ताह में दो दिन पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। इससे शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत बढ़ सकती है।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि यह कटौती जींद रोड स्थित पुराने जलघर से जुड़े क्षेत्रों में लागू होगी। विभाग के पास इस समय केवल एक सप्ताह का पानी बचा है, इसलिए राशनिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि मंगलवार और शुक्रवार को पेयजल सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी।
दरअसल, पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में 24 नवंबर को पानी आना था, लेकिन अब यह सप्लाई 27 नवंबर को मिलेगी। इसकी वजह से जलघर के टैंकों में पानी की भारी कमी हो गई है। इस कारण 18 नवंबर से पेयजल कटौती शुरू कर दी जाएगी।
राशनिंग के चलते शहर के जिन इलाकों में पानी नहीं आएगा, उनमें शामिल हैं—
लाल सड़क, बड़सी गेट, राजकीय महाविद्यालय क्षेत्र, मुल्तान कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, मॉडल टाउन, बस स्टैंड क्षेत्र, उत्तम नगर, सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, भगत सिंह रोड, तिकोना पार्क, काठ मंडी, जवाहर नगर, एचएसवीपी सेक्टर, शांति निकेतन, अमर मार्केट, न्यू सुभाष नगर, काली देवी चौक, कृष्णा कॉलोनी सहित कई अन्य कॉलोनियां।
कुल मिलाकर, पुराने जलघर से जुड़े आधे से अधिक शहर को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के जेई विक्रम सिंह ने बताया—
“पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में पानी नहीं पहुंचने के कारण मंगलवार और शुक्रवार को सप्लाई बंद रहेगी। जलघर के टैंकों में सिर्फ एक सप्ताह का पानी है। 27 नवंबर के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।”
विभाग ने लोगों से पानी का समझदारी से उपयोग करने और स्टोरेज करके रखने की अपील की है।