हरियाणा में सांस लेना हुआ मुश्किल! 10 में से 8 शहर सबसे प्रदूषित, जींद में AQI 421, दिल्ली 10वें नंबर पर
वाली के बाद हरियाणा समेत पूरे देश में वायु प्रदूषण अचानक तेज़ी से बढ़ गया है। हरियाणा ने प्रदूषण के मामले में राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है। जींद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 तक पहुंच गया है, जो ‘गंभीर श्रेणी’ में आता है। ऐसी हवा में सांस लेना स्वस्थ व्यक्ति को भी बीमार कर सकता है, जबकि दिल और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए यह हवा जानलेवा साबित हो सकती है।
देश के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से 8 हरियाणा के हैं। इनमें जींद, धारूहेड़ा (रेवाड़ी), नारनौल, रोहतक, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ (झज्जर), चरखी दादरी और सिरसा शामिल हैं। जींद और धारूहेड़ा में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। राजस्थान का भिवाड़ी 7वें और दिल्ली 10वें स्थान पर है। दिवाली की रात तो हरियाणा के 15 जिलों में AQI 500 तक पहुंच गया था, जिससे हालात और गंभीर हो गए।
हिसार के गीतांजलि अस्पताल के फिजिशियन डॉ. कमल किशोर ने बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में घर से बाहर निकलते समय N-95 या डबल सर्जिकल मास्क जरूर पहनें, ताकि प्रदूषित हवा के हानिकारक प्रभाव से बचा जा सके।