जयप्रकाश का आरोप: वोटों की चोरी से बनी हरियाणा में भाजपा की तीसरी सरकार!
हिसार।
लोकसभा सांसद जयप्रकाश ने रविवार को हिसार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र और हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की तीसरी बार बनी हरियाणा सरकार वोटों की चोरी का परिणाम है। जयप्रकाश ने दावा किया कि जैसे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्तर पर वोटिंग अनियमितताओं को उजागर किया है, वैसे ही हरियाणा में भी बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की वोटिंग प्रक्रिया की जांच कर सच्चाई जनता के सामने लानी चाहिए। जयप्रकाश ने बताया कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दिन मतदान कम दर्ज किया गया, लेकिन पांच दिन बाद वोटों की संख्या बढ़ा दी गई। विरोध दर्ज कराने के बावजूद किसी ने सुनवाई नहीं की।
सांसद ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी के सवाल उठाने के बाद आयोग ने तीन राज्यों की मतदाता सूचियां वेबसाइट से हटा दीं, जो पारदर्शिता पर सवाल उठाती हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर और वोट कटने के मामलों पर संसद में गंभीर चर्चा जरूरी है।
मनरेगा को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, कहा कि योजना को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के नए निर्देशों में अब मनरेगा के तहत सड़क, स्कूल, श्मशान घाट, खेल मैदान, चौपाल जैसी परियोजनाएं नहीं कराई जाएंगी। जयप्रकाश ने इसे मजदूरों के अधिकारों पर हमला बताया और सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की।