कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ की पोस्ट ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा

हरियाणा के हिसार से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ की एक फेसबुक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। विधायक ने अपनी पोस्ट में नेपाल की वर्तमान स्थिति की तुलना भारत के हालातों से की थी। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
विधायक का बयान: पोस्ट में लिखी बातों पर कायम
जस्सी पेटवाड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पोस्ट उनकी सोशल मीडिया टीम ने डाली थी। उन्होंने साफ किया कि वे पोस्ट में लिखी बातों पर कायम हैं। उनके अनुसार, "आज नेपाल में सोशल मीडिया पर तानाशाही चल रही थी। प्रधानमंत्री के खिलाफ जनता उग्र हो गई और पीएम को देश छोड़कर भागना पड़ा। इसमें कुछ भी गलत नहीं लिखा था।"

पोस्ट में लिखा गया था:
"तानाशाहों सिख लो नेपाल से, वो भी चले थे नेपाल की तरह...झोला उठाने का मौका नहीं मिला।"
सोशल मीडिया पर वायरल: 24 शेयर और 152 कमेंट
विधायक की यह पोस्ट सुबह करीब 9 बजे फेसबुक पर डाली गई थी। पोस्ट को डिलीट करने से पहले इसे 24 बार शेयर किया गया और 152 कमेंट्स आ चुके थे। जस्सी पेटवाड़ के फेसबुक पेज पर 2 लाख 20 हजार फॉलोअर हैं।
जस्सी केवल प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा को ही फॉलो करते हैं।