मनीषा मौत मामला: सीबीआई की तीसरी बार सिंघानी घटनास्थल पर जांच

मनीषा मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम मंगलवार को तीसरी बार सिंघानी घटनास्थल पर पहुंची।
सीबीआई अधिकारियों ने इस दौरान कई गवाहों से पूछताछ की और घटनास्थल के हर पहलू की बारीकी से जांच की।
खाद बीज विक्रेता से हुई लंबी पूछताछ
जांच के दौरान सीबीआई की टीम ने गांव सिंघानी के खाद बीज विक्रेता देवेंद्र की दुकान पर भी पहुंचकर पूछताछ की।
टीम ने विक्रेता से पूछा कि मनीषा ने कब, कौन-सा कीटनाशक, कितनी मात्रा में खरीदा था।
देवेंद्र ने सीबीआई को दुकान का पूरा रिकॉर्ड दिखाया, जिसमें मनीषा के हस्ताक्षर भी मौजूद थे।
इसके अलावा, सीबीआई ने यह भी पूछा कि मनीषा दुकान पर किस समय आई थी और उसके हावभाव कैसे थे।
भिवानी पुलिस पहले ही दुकान की सीसीटीवी फुटेज और विक्रेता का बयान दर्ज कर चुकी थी, जिसकी पुष्टि अब सीबीआई कर रही है।
सीबीआई की जांच में तेजी
सीबीआई की टीम 3 सितंबर को दिल्ली से भिवानी आई थी और तब से मामले में जांच तेज हो गई है।
टीम अब तक दो बार गवाहों और परिजनों से पूछताछ कर चुकी है।
सभी गवाहों और चश्मदीदों को सीबीआई ने अलर्ट कर दिया है कि उन्हें कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है
या टीम सीधे उनके पास भी जा सकती है।
इस वजह से मामले से जुड़े सभी लोग फिलहाल गांव और आसपास के इलाके में ही मौजूद हैं और बाहर जाने से बच रहे हैं।