ऑपरेशन सिंदूर के शहीद के परिवार पर हमला, 9 लोग घायल

शहीद दिनेश शर्मा के पिता ने सरपंच पक्ष पर लगाए आरोप
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए पलवल के कर लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में परिवार की 4 महिलाओं समेत कुल 9 लोग घायल हो गए।
शहीद के पिता दयाचंद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के समय सरपंच परिवार के एक व्यक्ति ने उनसे 52 हजार रुपये लिए थे। इस मुद्दे को वह कई बार मीडिया के सामने उठा चुके हैं। वहीं, सरपंच व उसके परिवार ने 22 सितम्बर को मीडिया के सामने आकर सभी आरोपों को गलत बताया था।
गांव के नाम को लेकर भी है विवाद
दयाचंद शर्मा ने आरोप लगाया कि गांव का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा सीएम ने की थी, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया गया। पंचायत की एक बैठक में इस मुद्दे पर एक फौजी ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद सरपंच पक्ष के लोग रंजिश पाले हुए थे।
30 हमलावरों ने घर में घुसकर किया हमला
शहीद के पिता का कहना है कि 22 सितम्बर की रात करीब सवा 9 बजे लगभग 30 हमलावर हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और परिजनों पर हमला कर दिया। इसमें शिवम, सत्यवीर, मोहित, कल्याण, रेखा देवी, जसवंती, धर्म प्रकाश, मुन्नी देवी और रेखा घायल हुए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शहीद के पिता की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी और मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।