ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा: हांसी में स्कूल बस सहित 9 वाहनों पर 2.17 लाख का जुर्माना वसूला
हांसी में CM फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड वाहनों पर कसी लगाम
हिसार ज़िले के हांसी क्षेत्र में सोमवार को CM फ्लाइंग टीम ने ओवरलोडिंग व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। सुबह से लेकर दोपहर तक जारी इस ड्राइव के दौरान टीम ने कई मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की गहन जांच की।
कार्रवाई के दौरान 9 वाहनों पर चालान लगाए गए, जबकि 6 ओवरलोड गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। कुल मिलाकर 2 लाख 17 हज़ार रुपये का जुर्माना मौके पर वसूला गया।
सुनैना के नेतृत्व में चला अभियान
इस विशेष चेकिंग ड्राइव का नेतृत्व CM फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना ने किया। टीम में RTA कार्यालय के यातायात निरीक्षक हरमिंदर सिंह, एएसआई सुरेंद्र, और एचसी विजय शामिल रहे।
टीम को पहले से सूचना मिली थी कि कुछ वाहन टैक्स, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र जैसी अनिवार्य औपचारिकताओं को नज़रअंदाज़ करते हुए ओवरलोडिंग कर रहे हैं।
मुख्य सड़कों पर सख्त निगरानी
सूचना मिलते ही टीम ने हांसी और हिसार के प्रमुख मार्गों पर विशेष चेकिंग शुरू की।
जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, RC, बीमा, टैक्स रसीद, प्रदूषण प्रमाणपत्र और वाहन में भरे माल का वजन व चौड़ाई सभी मापदंडों की बारीकी से जांच की गई।
किस वजह से हुए चालान?
7 वाहन ओवरलोडिंग में पकड़े गए
1 वाहन पर प्रदूषण नियमों के उल्लंघन का जुर्माना
1 स्कूल/कॉलेज बस पर— चालक बिना वर्दी और बस में अटेंडेंट न होने के कारण कार्रवाई की गई
जिन वाहन मालिकों ने चालान की राशि तुरंत ऑनलाइन जमा कर दी, उन्हें आगे जाने दिया गया, जबकि बाकी 6 वाहन जब्त कर लिए गए।
ओवरलोडिंग हादसों को बढ़ाती: सुनैना
इंचार्ज सुनैना ने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी वाहन ओवरलोड होकर सड़क पर नहीं चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहन सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते हैं और ऐसे वाहनों व चालकों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगी।