फ्यूचर मेकर कंपनी के जरिए तीन हजार करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरु अब फिर से चर्चा में है

हिसार का परम गुरु और नया सामाजिक एकता मिशन
फ्यूचर मेकर कंपनी के जरिए तीन हजार करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरु अब फिर से चर्चा में है। इस बार उसने अनुसूचित जाति (SC) वर्ग को टारगेट करते हुए "सामाजिक एकता मिशन" की शुरुआत की है। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हिसार में दिए गए अपने संदेश में उसने लोगों को संगठित होने और शिक्षा पर जोर देने की बात कही।
सामाजिक एकता मिशन का ऐलान
परम गुरु ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सपना अधूरा है। उन्होंने मिशन दिया था – “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो”। इसी को आगे बढ़ाते हुए परम गुरु ने दावा किया कि वह गरीब बच्चों को शिक्षा, किताबें और संसाधन उपलब्ध कराएगा ताकि वे बड़े अफसर बन सकें।
विवादित बयान और कटाक्ष
राधेश्याम ने अपने वीडियो संदेश में कई विवादित बयान दिए –

- संत रविदास, संत कबीर और भगवान बुद्ध की पूजा न करने की बात कही और कहा कि उनके ज्ञान को समझना ही असली साधना है।
- भारत की स्वतंत्रता को अधूरा बताते हुए कहा कि “हम शारीरिक रूप से तो आजाद हो गए, लेकिन मानसिक रूप से अब तक कोई आजाद नहीं है”।
- वास्तु शास्त्र, न्यूमेरोलॉजी और ज्योतिष को पाखंड करार दिया और लोगों से इनसे बचने की अपील की।
- उसने कहा कि “संपूर्ण अस्तित्व ही परमात्मा है, पाखंडों में मत पड़ो, ध्यान और साधना ही असली मार्ग है”।
पहले भी दे चुका है विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब परम गुरु विवादों में आया हो। इससे पहले उसने –
- वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के गुरु को लेकर टिप्पणी की थी।
- मंदिर निर्माण और मूर्ति पूजा को लेकर सवाल उठाए थे।
- यहां तक कि ‘लड्डू गोपाल’ की पूजा पर भी कटाक्ष किया था।
👉 कुल मिलाकर, राधेश्याम उर्फ परम गुरु का नया "सामाजिक एकता मिशन" एक ओर एससी वर्ग को आकर्षित करने की कोशिश है तो दूसरी ओर उसके विवादित बयानों ने उसे फिर से सुर्खियों में ला दिया है।