पूर्व कांग्रेसी ने भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा लापता के पोस्टर लगाए ! रोहतक में लिखा- लोगों के घर डूबे पड़े, दोनों कहीं दिखें तो जरूर बताएं

हरियाणा के रोहतक में एक पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लापता होने के पोस्टर चिपका दिए। पोस्टर पर लिखा था कि सांपला में बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया है। अगर दोनों कहीं दिखाई दें तो सांपला की जनता को सूचित करें। आखिर में लिखा- "कोई तो हमारी मदद करो।"
पोस्ट चिपकाने वाले शिव कुमार रंगीला हैं। वह पूर्व पार्षद हैं और 2 बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। खुद को समाजसेवी बताने वाले शिव कुमार रंगीला का कहना है कि सांपला हलके के लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिन्हें विधायक व सांसद बनाया, वे हालचाल पूछने भी नहीं आ रहे।
पोस्टर लगाने वाले रंगीला की 3 बातें...
- सांपला के 3 वार्डों का बुरा हाल: शिवकुमार रंगीला ने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। दीपेंद्र हुड्डा दूसरी बार रोहतक से सांसद बने हैं, लेकिन सांपला हलके के लोगों की सुध लेने तक का उनके पास समय नहीं है। बरसात के बाद भी खेतों में पानी भरा हुआ है। 3 वार्डों का बुरा हाल है। पानी घरों के अंदर भरा हुआ है, जिसकी निकासी नहीं हो रही।
- प्रशासन-जनप्रतिनिधि सुनवाई नहीं कर रहे: रंगीला ने आगे बताया कि एक महीने से पानी घरों में भरा है और उनकी आवाज सुनने वाला न प्रशासन है और न कोई जनप्रतिनिधि। भाजपा सरकार कहती है कि यह भूपेंद्र हुड्डा का हलका है, वे विधानसभा में आवाज क्यों नहीं उठाते? लेकिन भूपेंद्र हुड्डा तो चुनाव के बाद सांपला में नजर ही नहीं आ रहे।
- पोस्टर लगाने से क्या पता सुध लेने आएं: उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के लापता होने के पोस्टर लगाने के पीछे यह उद्देश्य है कि शायद ये लोग सांपला के लोगों की सुध लेने के लिए आ जाएं और जो परेशानी लोगों को हो रही है, उसका समाधान करवा सकें। फिलहाल सांपला की जनता काफी परेशान है और उनकी बात कोई नहीं सुन रहा।
कांग्रेस के बाद भाजपा, फिर AAP में गए रंगीला
शिव कुमार रंगीला ने 2014 तक कांग्रेस में कार्यकर्ता के रूप में काम किया। 2014 से 2019 तक वे सांपला में पार्षद रहे। 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली। 2019 में उन्होंने झज्जर जिले की बेरी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें केवल 6,059 वोट मिले।
2024 में उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन की और उसी साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में गोहाना सीट से AAP के टिकट पर चुनाव लड़ा। इस बार उन्हें और भी कम, सिर्फ 954 वोट मिले। चुनाव हारने के बाद से वे किसी पार्टी में सक्रिय नहीं हैं और सांपला में समाजसेवी के तौर पर काम कर रहे हैं।
हुड्डा ने 8 गांवों का किया था दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 6 सितंबर को गढ़ी सांपला किलोई क्षेत्र के 8 गांवों का दौरा कर जलभराव का निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए और गांववालों से उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। पूर्व सीएम सबसे पहले गांव बलियाणा पहुंचे और फिर गांव पाकस्मा के खेतों में गए, जहां पानी लगभग 4 से 5 फुट तक भरा हुआ था। लोगों ने उन्हें पानी में डूबी धान की फसल दिखाई और खेतों से पानी निकालने के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की। इसके बाद हुड्डा पंप हाउस गए और SDO को पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।