राजस्थान सफर हुआ महंगा! हरियाणा के यात्रियों को बस किराए में 10% से ज्यादा देना होगा अतिरिक्त

राजस्थान जाने वाले हरियाणा के यात्रियों की जेब अब ढीली होने वाली है। राजस्थान परिवहन निगम (RSRTC) ने 8 अगस्त से बस किराए में 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है।
इस बढ़ोतरी का सीधा असर हरियाणा से राजस्थान जाने वाले हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। अब राजस्थान की सीमा में प्रवेश करते ही यात्रियों को 10 से 40 रुपए तक ज्यादा भुगतान करना होगा।
हरियाणा रोडवेज में पुराना किराया, लेकिन राजस्थान में बढ़ी दरें लागू
हरियाणा रोडवेज ने फिलहाल अपने किराए में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन जैसे ही हरियाणा रोडवेज की बस राजस्थान बॉर्डर में प्रवेश करती है, नया किराया लागू हो जाएगा।
- पहले साधारण बस का किराया 85 पैसे प्रति किलोमीटर था, अब 95 पैसे हो गया है।
- एक्सप्रेस बसों का किराया 90 पैसे से बढ़कर 1 रुपए प्रति किलोमीटर।
- डीलक्स बस का किराया 90 पैसे से बढ़कर 1.10 रुपए प्रति किलोमीटर।
- नॉन-एसी बस में 1.10 रुपए से बढ़कर 1.25 रुपए।
- एसी बस का किराया 1.65 रुपए से बढ़कर 1.80 रुपए प्रति किलोमीटर।
- वहीं, एसी सुपर लग्जरी बस का किराया 1.90 रुपए से बढ़ाकर 2.10 रुपए कर दिया गया है।
उदाहरण से समझें बढ़ोतरी का असर
- पहले नारनौल से कोटपूतली तक का किराया 60 रुपए था, अब 61 रुपए देना होगा।
- नारनौल से नांगल चौधरी जाने पर किराया 30 रुपए है, लेकिन वापसी पर 31 रुपए लगेगा।
- नारनौल से जयपुर जाने वाले यात्रियों को भी ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। 168 किमी की दूरी तय करने के लिए पहले 160-165 रुपए लगते थे, अब लगभग 171 रुपए देने होंगे।
परिचालकों को हो रही परेशानी, छुट्टे पैसों पर दिक्कत
किराए में बदलाव के बाद बस परिचालकों को छुट्टे पैसों की बड़ी समस्या आ रही है। उदाहरण के लिए, पहले किराया राउंड फिगर में होता था, लेकिन अब 1-1 रुपए की बढ़ोतरी से यात्री और परिचालक दोनों परेशान हैं।
इस पर नारनौल बस स्टैंड के CI ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि विभाग इस समस्या के समाधान पर विचार कर रहा है।
हरियाणा रोडवेज बसों में हाईटेक सुविधा भी जल्द
यात्रियों के लिए राहत की खबर यह है कि हरियाणा रोडवेज जल्द ही एक बस ट्रैकिंग एप लॉन्च करने जा रहा है। इस एप की मदद से यात्री रियल-टाइम लोकेशन देख सकेंगे। इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि राज्य के 7,243 गांवों में रोडवेज बस सेवा शुरू की जाएगी।