सेवा भारती स्कूल में ध्वजारोहण, देशभक्ति से गूंजा माहौल

Hisar, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा भारती स्कूल, विद्या नगर में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज बूडाकिया ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के बाद मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सभी अतिथियों ने सराहा। मनोज बूडाकिया ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त केवल तिरंगा फहराने का दिन नहीं, बल्कि उन वीरों की याद दिलाने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ादी दिलाई। उन्होंने बच्चों को देश की प्रगति में योगदान देने और राष्ट्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ हुआ।

