सिरसा के रत्ताखेड़ा गांव में सनसनीखेज हत्या: हनुमान मंदिर के पास मिला व्यक्ति का शव

सिरसा जिले के रत्ताखेड़ा गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब हनुमान मंदिर के पास 60 वर्षीय व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान अमीलाल के रूप में हुई है, जो खेती-बाड़ी का काम करता था। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

देर रात घर से निकला था, सुबह मंदिर के पास मिला शव
ग्रामीणों के अनुसार, अमीलाल बुधवार रात करीब 10 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह बाहर घूमकर आ रहा है। इसके बाद वह रातभर घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे गोशाला जा रही कुछ महिलाओं ने हनुमान मंदिर के पास उसका शव देखा और तुरंत परिवार को सूचना दी।
मृतक का घर घटनास्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि पास के मकान वालों को रातभर कुछ पता नहीं चला।
तेजधार हथियार से हत्या, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
पुलिस के मुताबिक, अमीलाल के सिर और पीठ पर तेजधार हथियार से किए गए कई गहरे घाव मिले हैं। एफएसएल की टीम ने सीन ऑफ क्राइम का मुआयना किया और मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।
गांव के युवाओं का कहना है कि रात 12 बजे तक वहां कुछ नहीं था, जिसका मतलब है कि हत्या देर रात 12 बजे के बाद की गई है।
ओढ़ा थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि हत्या वहीं की गई या शव को बाद में वहां फेंका गया। फिलहाल हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।