सोनाली फोगाट मौत मामला: आरोपी सुखविंदर को कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत

चंडीगढ़/गोवा: हरियाणा की टिक-टॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। गोवा की जिला अदालत ने आरोपी सुखविंदर सिंह को विदेश जाने की अनुमति दे दी है। कोर्ट के आदेशानुसार, सुखविंदर अब 9 से 23 सितंबर तक इंडोनेशिया के बाली, चंगू और उलुवातू में रहेगा।
23 सितंबर तक लौटना होगा पासपोर्ट CBI को सौंपना होगा
सुखविंदर को फिलहाल उसका पासपोर्ट वापस लौटा दिया जाएगा, लेकिन विदेश से लौटने के बाद तुरंत पासपोर्ट CBI को जमा करना होगा।
कोर्ट ने साफ निर्देश दिया है कि 23 सितंबर तक सुखविंदर को वापस भारत लौटना होगा ताकि 24 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में वह कोर्ट में पेश हो सके।
इस फैसले पर सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने नाराजगी जताते हुए कहा,
“हम पिछले दो साल से सोनाली की गाड़ियां मांग रहे हैं, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि सुखविंदर की अर्जी पर तुरंत विदेश जाने की इजाजत दे दी गई।”
सोनाली फोगाट मौत मामला: पूरी कहानी
2022 में सोनाली फोगाट अपने दोस्तों के साथ गोवा टूर पर गई थीं। 22 अगस्त की रात वह एक डिस्को में गईं, जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें होटल ले जाया गया, लेकिन 23 अगस्त की सुबह उनकी मौत हो गई।
भाई के आरोपों के बाद गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह समेत 5 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया। बाद में केस की जांच CBI को सौंपी गई।
CBI की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि सोनाली के ब्लड सैंपल में चार तरह के केमिकल्स मिले थे —
- मेथामफेटामाइन
- एमफेटामाइन मिथोक्सी कॉर्बोनाइल
- इथाइल एल्कोहल
- कैनाबिडियोल
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, इन केमिकल्स के कारण ब्रेन और फेफड़ों में सूजन हो गई, जिसकी वजह से सोनाली की मौत हुई।